कोरोना वायरस से 24 घंटे में 1,074 लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 27.52 प्रतिशत हुआ, देश में COVID-19 से अब तक 42,533 लोग पीड़ित
स्वास्थ्य के अनुसार पिछले 24 घंटों में 72 मौतों सहित कोरोनावायरस महामारी के 2 हजार 553 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश मेंकोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 42,533 पहुंच गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदन प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ मंत्रालय की जानकरी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1074 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. जो अपने घर जा चुके हैं. वहीं पूरे देश में अब तक कोविड- 19 से 11,706 में लोग ठीक हुए है. इस तरफ देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 27.52 प्रतिशत हो गई है. कोरोना वायरस को लेकर जो एक तरफ से भारत सरकार के लिए राहत भरी खबर कह सकते हैं कि कोविड-19 के मामले तेजी के साथ भले ही बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीमारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं.
स्वास्थ्य के अनुसार पिछले 24 घंटों में 72 मौतों सहित कोरोनावायरस महामारी के 2 हजार 553 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 42,533 पहुंच गया है. वहीं रविवार को देश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 40,263 थी. जिसमें 28,070 सक्रिय मामले थे. यह भी पढ़े: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने घोषित किया सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन, कोई रियायत नहीं
कोरोना से 24 घंटे में 1,074 लोग हुए ठीक:
महाराष्ट्र कोविड-19 संक्रमण के चलते 548 मौतों सहित कुल 12 हजार 974 मामलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है. हालांकि, अब तक दो हजार 115 लोग जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, गुजरात 5 हजार 428 और दिल्ली 4 हजार 549 मामलों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. जिन अन्य राज्यों में मामलों में तेजी देखी गई है, उनमें उत्तर प्रदेश (2,645), मध्य प्रदेश (2,846), राजस्थान (2,886) और तमिलनाडु (3,023) शामिल हैं. महाराष्ट्र में सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक संख्या में मृत्यु हुई। इसके बाद गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 156, राजस्थान में 71 और दिल्ली में 64 मौतें देखने को मिली हैं. (इनपुट आईएएनएस)