पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस महिला ने 13 हजार फीट से लगा दी छलांग, जानें कौन है ये
शीतल महाजन ने लिखा, 'मैं पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का प्रयास कर रही हूं लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया. मुझे इस कारनामे के बाद कोई जवाब मिलने की उम्मीद है
नई दिल्ली: अमेरिका के शिकागो में भारतीय पैराजंपर शीतल महाजन ने 13 हजार फुट की ऊंचाई से एक विमान से छलांग लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का बधाई दी. शीतल ने छलांग लगाते समय पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश हाथ लिया था. शीतल महाजन ने अपने अनूठे जन्मदिन संदेश का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से वे यह प्रयास कर रही थी.
शीतल महाजन ने लिखा, 'मैं पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का प्रयास कर रही हूं लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया. मुझे इस कारनामे के बाद कोई जवाब मिलने की उम्मीद है.' बता दें कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन मानाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. जहां उन्होंने कशीविश्वनाथ में भगवान शिव की पूजा कर सोमवार को 68 वां जन्मदिन मनाया.
कौन है शीतल महाजन
शीतल महाजन पद्मश्री विजेता और दो जुड़वा बच्चों की मां हैं. उन्होंने अब तक 18 राष्ट्रीय स्तर के स्काइडाइविंग रिकार्ड स्थापित किए हैं. यही नहीं उनके नाम छह अंतर्राष्ट्रीय रिकार्ड, पूरे विश्व में 704 जंप लगाने का रिकार्ड है. उन्हें देश के अलावा विदेशों में भी सम्मानित किया जा चूका है. कुछ महीने पहले शीतल ने नौवारी साड़ी पहनकर थाईलैंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाली शीतल पहली महिला हैं.