शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 32 पैसे की गिरावट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.98 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. कुछ ही देर में रुपया 71.95 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

रुपया (Photo Credits: Twitter/File)

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमार को शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 32 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.98 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. कुछ ही देर में रुपया 71.95 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की जारी निकासी के कारण शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के नीचे आ गया था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे गिरकर नौ महीने के निचले स्तर 72.03 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. गुरुवार को रुपया 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी तथा एफपीआई की निकासी का रुपये पर दबाव रहा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार 23 अगस्त को अर्थव्यवस्था में व्याप्त मंदी को दरकिनार करते हुए कहा था कि आर्थिक सुधार पर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा था पूरी दुनिया में इस वक्त मंदी का माहौल छाया हुआ है, लेकिन भारत में इसका असर नहीं पड़ेगा. इसके चलते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला.

यह भी पढ़ें- भारतीय रुपये में छह महीने के निचले स्तर पर गिरावट दर्ज, डॉलर 72 रुपये प्रति दर पहुंचा.

 रुपये में 32 पैसे की गिरावट-

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 355.21 अंकों की बढ़त के बाद 37,056.37 के स्तर पर खुला. निफ्टी 108.60 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,938 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 228.23 अंकों की बढ़त के बाद 36,701.16 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 88 अंकों की बढ़त के बाद 10,829.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

Share Now

\