पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए रेलवे की नई पहल, मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर लगाई रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी बेंच

प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जारी जंग के बीच भारतीय रेलवे ने एक नई पहल की है. भारतीय रेल ने पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्टेशन पर रीसाइकलड प्लास्टिक से बने 3 बेंच लगाए हैं. रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया गया कि ये बेंच मजबूत और वजनी हैं, इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में मदद मिलेगी.

चर्चगेट स्टेशन पर लगी रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी बेंच (Photo Credits- Twitter@RailMinIndia)

प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जारी जंग के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नई पहल की है. भारतीय रेल ने पश्चिम रेलवे (Western Railways) के चर्चगेट स्टेशन (Churchgate Station) पर रीसाइकलड प्लास्टिक (Recycled Plastic) से बने 3 बेंच लगाए हैं. रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया गया कि  ये बेंच मजबूत और वजनी हैं, इससे पर्यावरण (Environment) को दूषित होने से बचाने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील से संकेत लेते हुए रेलवे ने अपने नेटवर्क में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है.

दरअसल, पीएम मोदी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की थी. इसके बाद रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा था कि भारतीय रेलवे के सभी वेंडरों और कर्मचारियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए व दोबारा इस्तेमाल वाले थैलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यह भी पढ़ें- प्लास्टिक मुक्त हुए मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन, पत्तों के दोने में परोसा जा रहा खाना.

रेलवे ने निर्देश जारी किया था कि इस साल दो अक्टूबर से उसके परिसरों में एक बार प्रयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा था कि स्टेशनों पर बोतलों को नष्ट करने वाली 400 मशीनें लगाई जाएंगी. इसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद उनका मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा.

Share Now

\