नई दिल्ली: देश में हाई स्पीड रेल का कार्य जोरों पर चल रहा है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर पुनर्विकसित करने का काम भी शुरू हो चुका है. रेलवे ने आज (14 जनवरी) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्रोजेक्टेड तस्वीरें भी जारी की है. रेलवे ने इस स्टेशन को आधुनिक और ढेरों यात्री सुविधाओं से लैस बनाने का प्लान बनाया है. ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिये निवेशकों व डेवलपरों को आकर्षित करने के उद्देश्य से 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच वर्चुअल रोड शो का आयोजन करेगा. एक विज्ञप्ति में बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी. आरएलडीए ने नयी दिल्ली सहित कुल 62 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिये बोली लगाने की योजना बनायी है.
Offering a glimpse of future of New Delhi Railway Station.
An enriched passenger experience with complete integration of different modes of transport is being planned for New Delhi Railway station.https://t.co/jsrrtC7qXl pic.twitter.com/drw4iKuoRq
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 14, 2021
आरएलडीए ने कहा ‘‘ये रोडशो (नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिये) 14 से 19 जनवरी के दौरान सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन जैसे देशों के निवेशकों व डेवलपर्स के साथ ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे.’’ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण, परिचालन व हस्तांतरण मॉडल के तहत 60 साल की रियायत अवधि के हिसाब से विकसित किया जायेगा.
बीते साल आरएलडीए ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पांच लाख वर्ग मीटर के एक क्षेत्र और इसके आसपास 2.6 लाख वर्ग मीटर एक अन्य क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए निजी कंपनियों से बोली आमंत्रित की थी. प्राधिकरण ने कहा है कि परियोजना के लगभग चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में करीब 4,925 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को एक विश्वस्तरीय वाणिज्यिक और आतिथ्य व्यवसाय के गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नई दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी. रेलवे स्टेशन का विकास चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा, जिसमें स्टेशन पुनर्विकास, संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास, सामाजिक अवसंरचना में सुधार के साथ ही रेलवे कार्यालयों और आवास का नवीनीकरण शामिल है.