Indian Railways: 200 विशेष ट्रेनों के लिए irctc.co.in पर बुकिंग 10 बजे से होगी शुरू, रिजर्वेशन कराने से पहले जान लें ये अहम बातें

विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्‍पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने 1 मई 2020 से "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाने का फैसला किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की एक जून से चलने वाली 200 गैर-वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों की बुकिंग आज सुबह 10 बजे से होने वाली है. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को इन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया था. यह घोषणा दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई. सभी नान-एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in के जरिए होगी.

रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों की इस सूची में गैर-वातानुकूलित जन शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी शामिल किया है. इन रेलगाड़ियों में गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे और ये रोजाना चलेंगी. ये रेलगाड़ियां मौजूदा समय में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों एवं राजधानी ट्रेन के रूट पर दिल्ली से 15 शहरों के लिए चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ियों के अलावा होंगी. तेलंगाना से 75 विशेष ट्रेन चलाई गई, केन्द्र ने कोई मदद नहीं की : के टी रामाराव

उल्लेखनीय है कि विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्‍पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने 1 मई 2020 से "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाने का फैसला किया. 20 मई 2020 तक (सुबह 10:00 बजे तक), देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1773 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है. इन “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से अब तक 23.5 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं.

Share Now

\