इंडियन नेवी (Indian Navy) ने हिंद महासागर (Indian Ocean ) में देश की जलसीमा के करीब चीनी युद्ध पोत (Chinese amphibious warship ) और पनडुब्बी के मौजूदगी का पता लगाया है. गस्त के दौरान इस बात का खुलासा हुआ. जब नेवी की पैनी नजर युद्धपोत और एटमी पनडुब्बी पड़ी. इंडियन नेवी की चीनी युद्धपोत की तस्वीरें भी खींची है. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद इंडियन नेवी को सतर्क कर दिया गया है. इंडियन नेवी की पी-81 मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट चीनी एंफीबियस लड़ाकू पोत शियान और मिसाइल फ्रिगेट तस्वीरें ली हैं. गस्त के दौरान इन तस्वीरों को लिया गया है.
बता दें कि पैंगॉन्ग झील (Pangong lake) के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच पेट्रोलिंग के दौरान धक्कामुक्की उस वक्त हुई जब दोनों आमने-सामने आ गई. हातल बिगड़ने के बाद 'फेसऑफ' का माहौल बन गया. फिलहाल उच्च अधिकारीयों की बैठक के बाद अब मामला शांत हो गया, लेकिन दोनों तरफ से सैनिकों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. झील के किनारे चीनी सेना भारतीय जवानों की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे. यह पहला मामला नहीं जब चीन इस तरह कि कोई हिमाकत की हो. साल 2018 में चीनी वायुसेना के दो हैलीकॉप्टर घूस आए थे. जिन्हें बाद में सेना के जवानों ने खदेड़ दिया था.
यह भी पढ़ें:- पाक पीएम इमरान खान ने माना कि भारत से युद्ध में हार सकता है पाकिस्तान, सांकेतिक रूप से किया स्वीकार
The P-8I tracked another Chinese frigate that is part of its anti piracy escort task force deployed in Gulf of Aden to provide security to Chinese merchant vessels from Somali sea pirates.Pic taken when the frigate was passing through Indian Ocean.(Pic source:Indian Navy sources) https://t.co/qWRbiPTxCg pic.twitter.com/XeAdpiAVNY
— ANI (@ANI) September 16, 2019
गौरतलब हो कि साल 2017 में डोकलाम में पैदा हुए गतिरोध 72 दिनों तक चलने के बाद 28 अगस्त 2017 को सैनिकों को वापस बुलाने के पश्चात भारतीय और चीनी सैनिकों को अपने-अपने संबंधित मोर्चे से दूरी पर फिर से तैनात किया गया था. वैसे तो दोनों देशो के बीच अब अच्छी दोस्ती है. दोनों देशों की सरकारें लगातार बॉर्डर पर शांति की बातें कहती रही हैं लेकिन ड्रैगन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.