समुद्र में फंसे श्रीलंकाई मछुआरों के लिए संकटमोचक बनी भारतीय तटरक्षक बल, 6 को सुरक्षित बचाया

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक बार फिर समुद्र में फंसे श्रीलंकाई मछुआरों (Sri Lankan Fishermen) को सुरक्षित बचाया है. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजकमल (Rajkamal) ने इस चुनौतीपूर्ण बचाव कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है.

भारतीय तटरक्षक बल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक बार फिर समुद्र में फंसे श्रीलंकाई मछुआरों (Sri Lankan Fishermen) को सुरक्षित बचाया है. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजकमल (Rajkamal) ने इस चुनौतीपूर्ण बचाव कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है. तमिलनाडु: CM एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने केंद्र से ईरान में फंसे तमिलनाडु के मछुआरों की वतन वापसी का किया अनुरोध

तटरक्षक बल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सी-एयर कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजकमल ने 11 जुलाई को नाव के साथ 6 श्रीलंकाई मछुआरों को बचाया है. श्रीलंकाई नाव को पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) ले जाया गया है. मछुआरों के जीवन की रक्षा करें : इतालवी मरीन के हाथों मारे गए मछुआरे की पत्नी ने कहा

इससे पहले बीते पांच जुलाई को भारतीय तटरक्षक बलों ने छह श्रीलंकाई मछुआरों को समुद्र से सुरक्षित बचा लिया था. सभी मछुआरे खराब मौसम के कारण चार दिनों से चेन्नई के पास समुद्र में फंसे हुए थे. भारतीय तटरक्षक बल के नौवहन बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) चेन्नई ने बचाव अभियान के लिए मर्चेंट पोत एमवी वाईएम सुमित का इस्तेमाल किया था.

यह जहाज विशाखापत्तनम जा रहा था, इसी दौरान चेन्नई से 170 समुद्री मील दूर देखा गया कि मछली पकड़ने वाली एक नौका डूबी हुई है और उसके उपर छह लोग बैठे हुए हैं. सभी छह लोग श्रीलंका के त्रिंकोमाली के निवासी है. एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि भारत सरकार समुद्री पड़ोसियों के बीच अधिक सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है, ऐसे में समुद्र में आने वाले मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सहयोगी ढांचे को मजबूत करने में विश्वास करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया, असिथा फर्नांडो ने की शानदार गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 291 रनों का दिया टारगेट, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ vs SL, 3rd ODI 2025 Mini Battle: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी? इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी सबकी निगाहें

\