जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रही भारतीय सेना, अखनूर सेक्टर में तबाह किया पाक आर्मी का बेस- VIDEO
भारतीय सेना पाकिस्तान की कायराना हरकतों का लगातार मुहतोड़ जवाब दे रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने वहां के अखनूर सेक्टर में चोरी छिपे बनाया गया पाकिस्तानी आर्मी के बेस को तबाह कर दिया.
भारतीय सेना (Indian Army) पाकिस्तान की कायराना हरकतों का लगातार मुहतोड़ जवाब दे रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector) में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में चोरी छिपे बनाए गए पाकिस्तानी आर्मी के बेस को तबाह कर दिया. रविवार (24 मार्च, 2019) को सेना की ओर से इसके सबूत के रूप में वीडियो भी जारी किया गया. क्लिप में वह जगह दिखाई गई, जहां पाक सेना का बेस था. साथ ही वहां पर पाकिस्तान का झंडा भी नजर आ रहा था.
सेना के बल के आगे पाकिस्तान को लगातार मुहं की खानी पड़ रही है. बावजूद इसके पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फिर रविवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर पाक ने सीजफायर उल्लंघन तोड़ा. सेना पाक को सबक सिखाने के लिए उसी की भाषा में जवाब दे रही है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक जवान शहीद, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि जम्मू के पूंछ सेक्टर (Poonch sector) के शाहपुर इलाके में पाकिस्तानी गोला बारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम पाकिस्तान की तरफ से किए गए युद्ध विराम उल्लंघन के चलते भारतीय सेना के जवान हरि वाकर घायल हो गए थे. आज सुबह उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों समेत 12 सैनिकों को मार गिराया था.