भारतीय सेना 'मेक इन इंडिया' के तहत खरीदेगी 6.5 लाख राइफलें, देश के दुश्मनों की उड़ी नींद
फाइल फोटो ( Photo Credit: Facebook )

नई दिल्ली. देश के दुश्मनों से और भी बेहतरीन तरीके से निपटा जा सके इसलिए भारतीय सेना 6.5 लाख नई असॉल्ट राइफल्स की खरीद करने की तैयारी में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 'मेक इन इंडिया' के तहत असॉल्ट राइफल्स यह खरीद की जाएगी. 12,000 करोड़ के इस प्रॉजेक्ट पर भारतीय सेना आने वाले कुछ सालों काम करना शुरू कर देगी.

खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने शुक्रवार को 7.62x31 स्क्वेयर मिमी कैलिबर असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर जानकारी दी. इस रायफल की मारक क्षमता तकरीबन 300 मीटर की रेंज तक रहेगी. इसे ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड और निजी कंपनियों द्वारा तैयार किया जाएगा. 24 सितंबर तक रिक्वेस्ट फॉर इन्फर्मेशन के तहत इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने साल 2018 की शुरुवात में ही 1,798 करोड़ रुपये की लागत से 72,400 असॉल्ट राइफल्स को विदेश से खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. सेना के लिए बनाए जाने वाला यह आधुनिक हथियारों को फास्ट ट्रैक प्रतिक्रिया के तहत खरीदा जाएगा. वहीं इन हथियारों के आने के बाद सेना चीन और पाकिस्तान को और भी बेहतरीन तरीके से मुंहतोड़ जवाब देगी.