तीनों सेनाओं का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, आसमान से पुष्प वर्षा कर जताया योद्धाओं का आभार, देखें वीडियो और तस्वीरें
कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए आसमान से पुष्प वर्षा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है और कल (सोमवार) से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच डॉक्टर, नर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी जैसे कई कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. देश के इन तमाम कोरोना योद्धाओं का आज तीनों सेनाएं सम्मान कर रही हैं और उनकी सेवाओं के लिए उनका खास तरीके से आभार प्रकट कर रही हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, मीडिया और अन्य कोरोना योद्धा शामिल हैं. इसके लिए वायुसेना फ्लाईपास्ट कर रही है, जिसमें नेवी और थल सेना शामिल है.

बता दें कि डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना एक फ्लाईपास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच करेगी. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल रहेंगी. सशस्त्र बल तीन मई को पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे, आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी.

श्रीनगर के डल झील पर मेडिकल प्रोफेशनल्स और अन्य सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए इंडियन एयरफोर्स के विमान ने फ्लाईपास्ट किया.

श्रीनगर का डल झील 

IAF C-130J सुपर हरक्यूलिस विशेष परिचालन परिवहन विमान ने चंडीगढ़ के सुखना झील के ऊपर उड़ान भरी. कोविड-19 वॉरियर्स का आभार प्रकट करने के लिए इस विशेष विमान ने श्रीनगर से उड़ान भरी जो केरल के त्रिवेंद्रम तक पहुंचकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी.

चंडीगढ़ का सुखना झील

कोविड-19 महामारी के खिलाफ योगदान के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मान देने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर IAF हेलिकॉप्टर ने की फूलों की पंखुड़ियों की बौछार

पुलिस युद्ध स्मारक फूलों की बौछार

देखें तस्वीरें-

पंचकुला में सरकारी अस्पताल के ऊपर IAF के चॉपर ने फ्लाईपास्ट किया तो वहीं भारतीय सेना बैंड ने खास अंदाज में  कोविड-19 से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: कोरोना योद्धाओं का Indian Air Force आज करेगी सम्मान, आसमान से होगी फूलों की बारिश

पंचकुला सरकारी अस्पताल

देखें तस्वीरें-

गोवा के पणजी स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज पर नेवी के चॉपर ने पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया.

गोवा मेडिकल कॉलेज

राजधानी दिल्ली में वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी और कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

दिल्ली के राजपथ पर फ्लाईपास्ट

मुंबई में कोरोना वायरस से लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए IAF के Su-30 विमान ने फ्लाईपास्ट किया

मुंबई में वायुसेना के विमान का फ्लाईपास्ट

तीनों सेनाओं की तरफ से देश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मार्च पास्ट किया जा रहा है और कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर भारतीय वायुसेना फूलों की बारिश कर रही है. दिल्ली में भारतीय वायुसेना के फाइटर फ्लाइट एयरक्राफ्ट राजपथ, लाल किला लोटस टेंपल, आर्मी हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल और कनॉट प्लेस के ऊपर से गुजरी. मुंबई में फाइटर एयरक्राफ्ट मरीन ड्राइव के ऊपर से गुजरी, जबकि जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में स्टेट असेंबली के ऊपर से यह फाइटर एयरक्राफ्ट ने फ्लाईपास्ट किया.

दूसरी तरफ वायुसेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट श्रीनगर के डल लेक, चंडीगढ़ में सुखना लेक, दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुंबई के मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में फ्लाईपास्ट करके कोरोना वॉरियर्स का आभार जताते नजर आए.