भारतीय सेना के बिशवर्जित सिंह साइखोम ने IRONMAN 70.3 ट्रायथलन में पहला स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास, दूसरे और तीसरे स्थान पर भी भारत का कब्जा

भारतीय सेना के बिशवर्जित सिंह साइखोम ने भारत में पहली बार आयोजित हुई IRONMAN 70.3 ट्रायथलन में पहला स्थान प्राप्त इतिहास रचा है. साइखोम ने रविवार को गोवा में आयोजित 1.9km तैराकी, 90km साइकिलिंग और 21km की दौड़ सिर्फ 4 घंटे 24 मिनटों में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया.

बिशवर्जित सिंह साइखोम ने हासिल किया पहला स्थान (Photo Credit- ANI)

भारतीय सेना के बिशवर्जित सिंह साइखोम (Bishworjit Singh Saikhom) ने भारत में पहली बार आयोजित हुई IRONMAN 70.3 ट्रायथलन में पहला स्थान प्राप्त इतिहास रचा है. साइखोम ने रविवार को गोवा में आयोजित 1.9km तैराकी, 90km साइकिलिंग और 21km की दौड़ सिर्फ 4 घंटे 24 मिनटों में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे स्थान पर भी भारत के प्रतिभागी ही रहे. दूसरे स्थान पर निहाल बेग रहे. निहाल ने 4 घंटे 47 मिनट 47 सेकंड में इस टारगेट को पूरा किया. वहीं तीसरे स्थान पर महेश लुआरेमबम रहे. महेश ने इस टारगेट को पूरा करने के लिए 4 घंटे 52 मिनट का समय लिया. चौथे स्थान पर स्विट्जरलैंड के पाब्लो हेरात रहे.

साइखोम स्विट्जरलैंड के पाब्लो हेरात को हराकर खुश हैं, पाब्लो हेरात को इस प्रतियोगिता के शीर्ष दावेदार के रूप में चुना गया था, लेकिन वे चौथे स्थान पर रहे. पहला स्थान पाने के बाद साइखोम ने कहा, पाब्लो को कई सालों से हराना मेरा उद्देश्य था. मैंने 2015 में गोवा में ट्रायथलॉन पूरा किया था जिसमें पाब्लो विजेता थे. वह पिछले कुछ वर्षों से लगातार जीत रहे थे. इस दौड़ में उन्हें हराना मेरा उद्देश्य था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं फिनिश लाइन तक पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था.

यह भी पढ़ें- सचिन-सहवाग और राहुल द्रविड़ नहीं इस मामले में किंग कोहली हैं नंबर वन, देखें आकड़ें. 

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जितने वाले साइखोम को अगले साल न्यूजीलैंड में आयरनमैन 70.3 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा, "IRONMAN 70.3 गोवा में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में 27 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह बहुत गर्व की बात है कि यह कार्यक्रम पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है, और पहली बार में यह गोवा में आयोजित किया गया. यह खेल पर्यटन के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है और हम यहां होने वाले ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देते रहेंगे."

Share Now

\