India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने विपक्षीय गेदबाजों की जमकर धुनाई की है. टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने विपक्षीय टीम पर अपना कहर ढाया वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 254 रनों की आतिशी पारी खेली थी. वहीं अब तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ 212 रनों की पारी खेली है.
बल्लेबाजों की इन्हीं शानदार पारियों के बीच बात करें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 50 इनिंग्स के बाद सर्वश्रेष्ठ एवरेज के बारे में तो टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे उपर आता है. कोहली का बैटिंग एवरेज 50 इनिंग्स तक 54.77 प्लस का रहा है. कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 53.78, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 52.63, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 51.12, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 49.43, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 49.39 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 48.04 है. यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रूप में पहली सफलता प्राप्त करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बनें एनरिक नोर्टजे
Highest Test batting averages for India
(min 50 innings)
54.77 - Virat Kohli +
53.78 - Sachin Tendulkar
52.63 - Rahul Dravid
51.12 - Sunil Gavaskar
49.43 - Virender Sehwag
49.39 - Cheteshwar Pujara +
48.04 - Rohit Sharma +
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 21, 2019
बात करें इन खिलाड़ियों के टेस्ट प्रदर्शन के बारे में तो सचिन तेंदुलकर ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाए हैं. सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ ने 164 मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 13288, सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 214 इनिंग्स में 10122, वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 180 इनिंग्स में 8586, विराट कोहली ने 81 मैच खेलते हुए 138 इनिंग्स में 7054, चेतेश्वर पुजारा ने 72 टेस्ट मैच खेलते हुए 121 इनिंग्स में 5631 और रोहित शर्मा ने 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 1902 रन बनाए हैं.