Operation Namaste: भारतीय सेना कोरोना वायरस को ‘ऑपरेशन नमस्ते’ से करेगी परास्त, 8 क्वारंटाइन सेंटर किए तैयार
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की रोकथाम और उसके खिलाफ छेड़ी गई जंग के लिए भारतीय सेना ने भी तैयारी पूरी कर ली है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय सेना ने अब तक देशभर में आठ क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप की रोकथाम और उसके खिलाफ छेड़ी गई जंग के लिए भारतीय सेना ने भी तैयारी पूरी कर ली है. भारतीय सेना (Indian Army) प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय सेना ने अब तक देशभर में आठ क्वारंटाइन (Quarantine) सेंटर स्थापित किए है. जहां पर कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने वाले लोगों के लिए पूरे इंतजामात किए गए है. इंडियन आर्मी ने इस महामारी से निपटने के लिए चलाये गए अभियान को ‘ऑपरेशन नमस्ते’ (Operation Namaste) कोड दिया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि कोरोनो वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार और प्रशासन की मदद करें. एक सेना प्रमुख के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने जवानों को फिट रखूं. इंडियन आर्मी ने जानलेवा वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अपने कर्मियों, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा
उन्होंने आगे कहा “सेना प्रमुख होने के नाते मेरी प्राथमिकता अपनी सेना को सुरक्षित रखना है हम तभी अपनी ड्यूटी निभा पाएंगे जब हम कोरोना वायरस की बीमारी से दूर रहेंगे. अगर हमें अपने देशवासियों की मदद करनी है तो हम ये मदद तभी कर पाएंगे जब हम सुरक्षित होंगे, फिट होंगे.” Coronavirus: भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला, लद्दाख में एक जवान का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव
देश में अब तक कोविड-19 के 790 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं. इनमें से 66 को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेज दिया गया है.जबकि इन लोगों के साथ संपर्क रखने वाले हजारों लोगों की पहचान करते हुए उन्हें क्वारंटाइन रखा गया है. जबकि 17 संक्रमितों की जान जा चुकी है.