भारतीय सेना ने LoC पर मार गिराए 2 घुसपैठिए, पाकिस्‍तानी BAT टीम की थी हमले की साजिश

घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों का फायदा उठा कर भारतीय हिस्से में आने की कोशिश की

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर (Naugam Sector) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो घुसपैठियों को ढेर कर भारतीय सेना ने सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. समझा जाता है कि मारे गए दोनों घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिक थे. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने नौगाम सेक्टर में रविवार को तड़के, सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बैट की कोशिश नाकाम कर दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों का फायदा उठा कर भारतीय हिस्से में आने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों से कवरिंग फायर के जरिये मदद मिली. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात सतर्क भारतीय सेना के सैनिकों ने इसे भांप लिया.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुरू की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया गया और रात भर यह गोलीबारी चली. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने स्थिति का पता लगाने के लिए घने जंगल में तलाश अभियान चलाया, जिसमें दो संभावित पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की पुष्टि की गई और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. प्रवक्ता के अनुसार, इलाके की छानबीन अभी जारी है.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी, खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठा कर कुछ अन्य घुसपैठियों के सीमा पार भाग जाने की खबर भी है. प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे. उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था. उनके पास आईईडी, अन्य विस्फोटक तथा हथियार थे.

उधर, पुंछ जिले में एलओसी पर रविवार को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के गुलपुर क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की. सूत्रों ने कहा कि हमारी सेना ने जोरदार और प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया.

पाकिस्तानी सेना ने इस साल जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पर कई बार द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस साल पाकिस्तान द्वारा 1,000 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने की बात सामने आई है.

एजेंसी इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\