VIDEO: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दागा मोर्टार, भारतीय सेना ने 9 को किया नष्ट
भारतीय सेना ( फोटो क्रेडिट- ANI)

श्रीनगर: शांति का राग अलापने वाला पाकिस्तान अक्सर दगा देता है. इस बात से अब पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों और मोर्टार के गोलों से पुंछ तथा राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आबादी वाली बस्तियों और अग्रिम चौकियों को निशाना बना रही है. भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बालाकोट जिले में नियंत्रण रेखा के पास मेंधर सेक्टर में बालाकोट (Balakote ), संदोत (Sandote) और बसोनी (Basoni ) गांव में 9 मोर्टार के गोले नहीं फटे थे. जिसकी जानकारी सेना के जवानों को मिली. उसके बाद जवानों ने जीवित मोर्टार (live mortar shells ) के गोले को नष्ट कर दिया.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने शनिवार को पुंछ (Poonch) जिले में एलओसी (LOC) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया है. भारतीय सेना (Indian Army) के प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर पर सुबह करीब पौने आठ बजे मार्टार दागे गए और गोलीबारी की. शाहपुर-केरनी सेक्टर में एक सितंबर को अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था. इस दौरान इंडियन आर्मी का एक जवान शहीद हो गया था.

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने जाने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) परेशान है. यही कारण है कि पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार बॉर्डर पर सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव बरकरार है.