वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया. सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने ट्वीट करके वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार भी व्यक्त किया. अमेरिकी दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और ग्लोबल सीईओ से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका की चार दिन की यात्रा में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वार्ता करेंगे और वाशिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जबकि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी.
Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world. pic.twitter.com/6cw2UR2uLH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं. हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। यह बहुत सराहनीय है कि भारतीय प्रवासियों ने दुनिया भर में खुद को कैसे प्रतिष्ठित किया है."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने से पहले ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के बाहर लोग उनका इंतजार करते हुए। pic.twitter.com/MlYY6sFvDe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2021
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्वाइंट बेस एंड्रयूज, वाशिंगटन डीसी पर इनके स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात करते हुए। pic.twitter.com/jyAj8SHx7j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्वाइंट बेस एंड्रयूज, वाशिंगटन डीसी पर उनके स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात करते हुए। pic.twitter.com/rRU8zfJ3Kx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2021
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, वाशिंगटन डीसी पहुंचे। pic.twitter.com/dQyLo6i1jo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2021
कितना अहम है यह पीएम मोदी दौरा?
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा से मुलाकात करेंगे. वह अफगानिस्तान की मौजूदा क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और कट्टरपंथ, चरमपंथ, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे.
वहीं, क्वाड शिखर सम्मेलन में बाइडेन, मॉरिसन और सुगा के साथ, मोदी मार्च में अपनी वर्चुअल बैठक के बाद से समूह द्वारा की गई प्रगति का जायजा लेंगे और भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बनाएंगे, जो अमेरिकी भू-राजनीतिक रणनीति में चीन का सामना करने के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. यह क्वाड का पहला इन-पर्सन समिट है. इसके आलावा पीएम मोदी 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारिक नेताओं और निवेशकों से भी मिल सकते है. (एजेंसी इनपुट के साथ)