राजस्थान: जोधपुर में वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
वायुसेना का MiG 27 (Photo Credit-ANI twitter)

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह वायुसेना का MIG- 27 विमान क्रैश हो गया. यह हादसा बनाड़ के पास देवलिया में हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के स्टेशन से भी हेलीकॉप्टर मौके के लिए रवाना हो गया है. बताना चाहते है कि हादसे के दौरान विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

इस हादसे के बाद मौके पर सेना के जवान मौके पर पहुंचने लगे हैं. बताया जा रहा है कि पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. यह भी पढ़े-वायु सेना का MIG-21 लड़ाकू विमान हिमाचल प्रदेश में क्रैश, पायलट लापता

वही विमान के गिरने की वजह से खाली स्थान पर आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया.

गौरतलब है कि जुलाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअर था. इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी.

वायुसेना ने बताया था कि विमान नियमित उड़ान पर था. वह दोपहर 1 बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.