Fighter Pilot Accused of Rape: फाइटर पायलट पर लगा रेप का आरोप, भारतीय वायुसेना ने भेजा कारण बताओ नोटिस
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बलात्कार के आरोपी एक विंग कमांडर को उस वक्त ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया, जब आरोपों की जांच कर रही ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ में पाया गया कि आरोपी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है.
Fighter Pilot Accused of Rape: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बलात्कार के आरोपी एक विंग कमांडर को उस वक्त ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया, जब आरोपों की जांच कर रही ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ में पाया गया कि आरोपी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि अंबाला एयर बेस पर तैनात लड़ाकू पायलट को बृहस्पतिवार को नोटिस भेजा गया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना नैतिक पतन के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करती है. उन्होंने बताया कि वायुसेना ने ‘कारण बताओ नोटिस’ में अधिकारी से पूछा है कि उसकी सेवाएं क्यों न समाप्त कर दी जाएं.
सूत्रों के अनुसार, पालम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस सेफ्टी में 25-वर्षीया पूर्व गैर सैन्य प्रशिक्षु ने विंग कमांडर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. वायुसेना ने विंग कमांडर के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढें: MiG-29 Crashes Video: राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
अधिकारी को ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के अलावा, पश्चिमी वायु कमान की जांच का भी सामना करना पड़ा. इंटर्न ने इस मामले में गत मार्च में वायुसेना में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने नवंबर 2023 में उसके साथ बलात्कार किया. सूत्रों ने बताया कि पता चला है कि महिला ने दिसंबर 2023 में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)