पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद पर चीन के साथ विवाद अभी तक थमा नहीं है. वैसे तो दोनों देश कूटनीतिक वार्ता जारी है. लेकिन इसका कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं, भारत इस बात से भलीभांति परचित है कि चीन पीठ के पीछे से धोखा देने में सबसे आगे है. इसलिए भारत चीन से हर मोर्चे पर लोहा लेने के लिए तैयार है. लद्दाख समेत समूची LAC पर भारत की जबरदस्त जवाबी तैयारी से चीन बौखला पड़ा है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करे. इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान देकर चीन और पाकिस्तान दोनों की नींद उड़ा दी है. दरअसल वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अपने बयान में कहा कि भारत में दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार है. यानी चीन और पाकिस्तान दोनों से मुकाबला करने में सक्षम है.
IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एक विश्वसनीय लड़ाकू-तैयार बल के रूप में हमारी स्थिति महत्वपूर्ण है, जिसे देखते हुए वायु सेना भविष्य में किसी भी संघर्ष में जीत सुनिश्चित करने की भूमिका निभाएगी. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोस में पैदा होते हालातों से पता लग गया है कि सेना को मजबूत और तैयार रहने की जरूरत है और मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय वायुसेना सबसे अच्छी सेनाओं में से एक है.
ANI का ट्वीट:-
Indian Air Force is ready for any possible conflict including a two-front war: IAF chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria on whether IAF is ready for a two-front war with Pakistan and China
— ANI (@ANI) October 5, 2020
उन्होंने कहा कि हमने राफेल्स, चिनूक, अपाचे का परिचालन किया है और उन्हें रिकॉर्ड समय में संचालन की हमारी अवधारणा के साथ एकीकृत किया है. अगले 3 साल में हम राफेल और एलसीए मार्क 1 स्क्वाड्रन को पूरी ताकत के साथ चालू करेंगे, साथ ही अतिरिक्त मिग -29 को वर्तमान बेड़े के अलावा आदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में अपना भरोसा रखा है और अगले 5 वर्षों में हम 83 एलसीए मार्क 1 एएएस का इंडक्शन शुरू करेंगे. हम उनके स्वदेशी उत्पादन में DRDO और HAL के प्रयास के समर्थक हैं और आप जल्द ही इस क्षेत्र में HTT-40 और लाइट कॉम्बैट हेलीकाप्टर के लिए अनुबंध देखेंगे.