मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Indian Air Force के विमान ने किया रनवे क्रॉस
फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घटना के बाद इस एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मुंबई: इंडियन एयरफोर्स (IAF) का विमान उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बचा. मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है. जहां रनवे पर इंडियन एयरफोर्स का विमान एएन 32 विमान ( AN-32) मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय रनवे को क्रॉस कर गया. फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घटना के बाद इस एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वायु सेना का AN-32 विमान मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहा था. वहीं इस हादसे की वजह से 50 अन्य विमानों पर असर पड़ा है. इंडियन एयरफोर्स का ये विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे संख्या 27 से उड़ान भरते वक्त रनवे को क्रॉस कर गया. विमान मुंबई से येहलांका बेंगलुरु के लिए जा रहा था.
बता दें कि मार्च महीने में राजस्थान के सिरोही के एक गांव में रविवार को एक मिग-27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मिग जोधपुर से अपने नियमित मिशन पर था.