India Will Overtake US Economically: अमेरिका को पछाड़कर भारत बनेगा दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी, ये देश भी होंगे पीछे
Goldman Sachs का कहना है कि भारत 2075 तक संयुक्त राज्य अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
नई दिल्ली: भारत की अर्थवस्था तेजी से उभर रही है. दुनिया में तेजी से इंडियन इकॉनमी (Indian Economy) ग्रोथ कर रही है. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है. इस बीच Goldman Sachs का कहना है कि भारत 2075 तक संयुक्त राज्य अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस रिपोर्ट के अनुसार पहले नंबर पर चीन होगा. पिछले कुछ बर्षों में भारत की इकॉनमी को लेकर दुनिया का नजरिया काफी तेजी से बदला है. Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी सबसे तेज, चीन भी होगा पीछे.
इस समय दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में भारत का पांचवां स्थान है. Goldman Sachs का कहना है कि भारत न केवल जापान और जर्मनी, बल्कि अमेरिका को भी पीछे छोड़ते हुए 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वर्तमान में, जर्मनी, जापान, चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. छठे स्थान पर यूके है.
2075 तक US होगा भारत के पीछे
Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2075 तक चीन 57 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी तो दूसरे स्थान पर 52.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत दूसरे स्थान पर होगा. अमेरिकी अर्थव्यवस्था 51.5 ट्रिलियन डॉलर के साइज के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. जबकि 30.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ यूरो एरिया चौथे और 7.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान पाचंवी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि भारत की 1.4 अरब की आबादी दुनिया की सबसे बड़ी आबादी बन गई है, इसलिए इसकी जीडीपी में नाटकीय रूप से विस्तार होने का अनुमान है. Goldman Sachs के रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती आबादी के अलावा, उच्च पूंजी निवेश, इनोवेशन टेक्नोलॉजी के मामले मे प्रगति और वर्कर प्रोडक्टिविटी में उछाल के साथ ये अनुमान लगाया जा रहा है.