नई दिल्ली, 11 अप्रैल: भारत मौसम विज्ञान विभाग (अईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि देश में मानसून के समय सामान्य रूप से बारिश होगी. विभाग ने कहा कि इस साल सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की 67 प्रतिशत संभावना है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश देखने को मिलेगी. यह भी पढ़ें: Monsoon 2023 Forecast: इस साल कैसा रहेगा मानसून? स्काइमेट ने जारी किया पहला अनुमान
उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के औसत से लगभग 96 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. सरकार के पूवार्नुमान से किसानों को राहत मिल सकती है क्योंकि सोमवार को निजी मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट ने जून और सितंबर के बीच मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश की भविष्यवाणी की है जिसके लिए कमजोर अल नीनो घटना को जिम्मेदार ठहराया है.