
Exit Poll Results 2023: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल आज आने वाले हैं. 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ मतदान का सफर आज 30 नवंबर को शाम 5 बजे तक तेलंगाना में वोटिंग के बाद समाप्त हो जाएगा. इसके बाद पांचों राज्यों के एग्जिट पोल आने लगेंगे. इन पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं. 3 दिसंबर को EVM में बंद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए तस्वीर साफ होगी जिससे यह पता चलेगा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने के कितने चांस हैं.
Exit Poll से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि राजस्थान राज बदलेगा या रिवाज और
मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता हासिल कर पाएगी या नहीं और तेलंगाना में और मिजोरम में सत्ता किसके पास जाएगी?
एग्जिट पोल के नतीजे आप India TV न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें मतदान करके बाहर आए लोगों से सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. इसी के आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत भी साबित होते हैं.