मूर्खतापूर्ण हरकत... अरुणाचल प्रदेश में 30 जगहों का नाम बदलने पर विदेश मंत्री का चीन को दो टूक जवाब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिशों को एक बार फिर दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘मनगढ़ंत नाम’’ रखने से यह वास्तविकता बदल नहीं जाएगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘है, रहा है और हमेशा रहेगा.’’

मूर्खतापूर्ण हरकत... अरुणाचल प्रदेश में 30 जगहों का नाम बदलने पर विदेश मंत्री का चीन को दो टूक जवाब
S. Jaishankar | X

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिशों को एक बार फिर दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘मनगढ़ंत नाम’’ रखने से यह वास्तविकता बदल नहीं जाएगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘है, रहा है और हमेशा रहेगा.’’ विदेश मंत्री ने कहा, 'ऐसा बार-बार करना संवेदनहीन है, इसलिए मैं बहुत स्पष्ट होना चाहता हूं, अरुणाचल प्रदेश भारत का था, भारत का है और हमेशा रहेगा और मुझे आशा है कि मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि न केवल देश में बल्कि देश के बाहर भी लोगों को यह संदेश बहुत स्पष्ट रूप से मिलता है."

अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने की चीन की हालिया कोशिशों के बीच बीजिंग ने भारतीय राज्य में विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी की है. भारत ने चीन की इस गुस्ताखी का कड़ा जवाब दिया है. Read Also: चीन की गुस्ताखी पर भारत का जवाब, अरुणाचल भारत का है, नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा.

अरुणाचल भारत का है और हमेशा रहेगा

इस संबंध में मीडिया द्वारा किए गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से एक बयान जारी कर कहा गया, ‘‘चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों को जारी रखे हुए है. हम ऐसे प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं. मनगढ़ंत नाम रख देने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, रहा है और हमेशा रहेगा.’’

भारत ने 28 मार्च को भी कहा था कि चीन अपने ‘‘निराधार दावों’’ को चाहे जितना भी दोहरा ले लेकिन इससे भारत का यह रुख नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा ‘‘था, है और हमेशा रहेगा.’’


संबंधित खबरें

Jaipur Fire Video: जयपुर के हरमद में रबर गोदाम में लगी सुबह-सुबह भीषण आग, काबू पाने की कोशिश में जुटी दमकल की टीम

CM Yogi Wishes Holika Dahan: यूपी के सीएम योगी ने होलिका दहन पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'आत्मसात करने का लें संकल्प'

Aaj Ka Mausam, 13 March 2025: कहीं बारिश और तो कहीं बर्फबारी! अगले 24 घंटों में बदल सकता है मौसम, जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम?

Pakistan Train Hijack Update: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का ऑपरेशन पूरा, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का दावा

\