गाजा के रफाह में मासूमों की मौत पर भारत ने जताई चिंता, इजरायल ने नरसंहार को माना हादसा

गाजा में चल रहे युद्ध के बीच रफाह में शरणार्थी शिविर में मासूमों की मौत से भारत गहरा दुखी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "रफाह में शरणार्थी शिविर में हुए नागरिकों की मौत बहुत चिंताजनक है.

MEA Spokesperson Randhir Jaiswal

गाजा में चल रहे युद्ध के बीच रफाह में शरणार्थी शिविर में मासूमों की मौत से भारत गहरा दुखी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "रफाह में शरणार्थी शिविर में हुए नागरिकों की मौत बहुत चिंताजनक है. हम इस संकट के बीच नागरिक जनसंख्या की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का लगातार आह्वान करते रहे हैं. हम यह भी ध्यान रखते हैं कि इजरायल पक्ष ने पहले ही इस घटना को एक दुखद हादसा मानते हुए इसकी ज़िम्मेदारी ली है और घटना की जांच करने की घोषणा की है." All Eyes on Rafah Meaning in Hindi: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है ऑल आइज ऑन रफाह? जानें इसका मतलब. 

गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में नागरिक जनसंख्या काफी प्रभावित हुई है. रफाह में हुए शिविर पर हमले में कई मासूम बच्चे और महिलाएं मारे गए हैं, जिससे दुनिया भर में शोक और क्रोध है. भारत ने इस घटना को "दुखद" करार दिया है और उम्मीद जताई है कि इजरायल इस घटना की जांच करेगा और ज़िम्मेदारी लेगा.

बता दें कि मिस्र की सीमा पर मौजूद इस देश में इजरायली सेना कार्रवाई कर रही है. 26 मई को इजरायल ने रफाह शहर पर मिसाइल हमले किए थे. इस हमले में 45 निर्दोष लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग शामिल थे.

रफाह हमले को लेकर दुनियाभर के लोगों ने जताई चिंता

दुनियाभर के लोग रफाह पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हमले के खिलाफ एक कैंपेन चला रखा है. 'ऑल आइज ऑन रफाह' अभियान सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

इजरायल ने दुनिया से पूछे सवाल

इस ट्रेंड पर इजरायल ने पलटवार किया है. जो लोग रफाह से जुड़ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, उनसे इजरायल ने सवाल पूछा है कि 7 अक्टूबर को उनकी आंखें कहां थी? इजरायल ने लोगों से पूछा कि 7 अक्टूबर को जब हमास ने हमला किया था उस दिनों लोगों ने ऐसा पोस्ट क्यों नहीं किया. इजरायल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दुनिया से ये सवाल पूछा है.

Share Now

\