Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए केस- 206 की मौत, देश में संक्रमितों की संख्या 2.56 लाख के पार
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी जारी है. हालांक‍ि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,56,611 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,983 नए मामले सामने आए हैं और 206 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,135 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,24,094 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,25,381 एक्टिव केस हैं. एक विदेशी लौट चुका है.

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 70 लाख पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर चार लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत छठवें (6th) नंबर पर है. कोरोना के 20 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

24 घंटे में सबसे अधिक 9,983 केस आए सामने-

देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में रोजाना भारी उछाल देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 हजार के करीब पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में यहां 3,007 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई है.

वहीं मुंबई (Mumbai) में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48,549 हो गई है.  कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. राज्य में लगभग 3000 हजार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 50 साल से लेकर 55 साल तक के पुलिसकर्मियों को पेड लीव दी जा रही है.

बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां रविवार को कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले सामने आए हैं.  इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,936 हो गई है. राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के 17,125 सक्रिय मामले हैं. जबकि 10,999 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.