Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 73,272 नए मामले दर्ज, एक दिन में 926 संक्रमितों की हुई मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही और 926 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 69,79,423 हो गई. शनिवार को यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. जिसमें 39,732 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं.
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (COVID19) के 73,272 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही और 926 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 69,79,423 हो गई. शनिवार को यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. दर्ज किए गए कुल मामलों में से वर्तमान में 8,83,185 मामले सक्रिय हैं, जबकि 59,88,822 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण 1,07,416 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 85.52 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों का कुल प्रतिशत अब 12.94 प्रतिशत है.संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा है, जहां कुल 15,06,018 मामले सामने आए हैं.
जिसमें 39,732 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में 11,64,018 सैंपल का टेस्ट किया गया.