COVID-19 Strain: भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से आये 6 लोग यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में गिरावट का रुख लगातार जारी है. इस बीच भारत में ब्रिटेन से लौटने वाले छह लोग कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में 3, हैदराबाद में 2 और पुणे में 1 मामले की पुष्टि हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में गिरावट का रुख लगातार जारी है. इस बीच भारत में ब्रिटेन () से लौटने वाले छह लोग कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक जीनोम टेस्‍ट में बेंगलुरु में 3, हैदराबाद में 2 और पुणे में 1 मामले की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों ने कोविड-19 के एक नए स्ट्रैन पाए जाने के बाद वहां लॉकडाउन लागू किए हैं. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद सरकार ने कहा था कि वह पूरी तरह से सर्तक और सक्रिय है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए. सभी 6 संक्रमितों को अकेले रूम में आइसोलेशन में रखा गया है. कुछ दिन पहले ही नोवल कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक 'म्यूटेंट' से बढ़े तनाव के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने संयुक्त निगरानी समूह की एक बैठक बुलाई थी. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल ब्रिटिश सरकार ने चेतावनी दी थी कि वायरस का नया बहुत अधिक तेजी से फैलता है और पहले से जादा घातक है. ब्रिटेन में कोविड-19 का ‘स्ट्रेन’ : बीएमसी ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 16,432 लोग कोविड से पॉजिटिव पाए गए. इसी अवधि के दौरान 24,900 नये मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 252 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. देश में आज सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,68,581 हो गई है. कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी घटक2.63 प्रतिशत हो गई है. वहीं, कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर लगभग 98 लाख (98,07,569) हो गई है. रिकवरी दर भी अब बढ़कर 95.92 प्रतिशत हो गई है.

Share Now

\