नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,95,041 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.56 करोड़ के पार हो गये हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में ढाई लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं. भारत में मंगलवार को 2,59,170 मामले, सोमवार को 2,73,810 मामले, रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये. Ram Navami 2021: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई, कोरोना महामारी पर विजय पाने का बताया मंत्र
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 2,023 संक्रमितों ने दम तोडा है. इसी के साथ देश में अब तक 1,82,553 लोगों की जान चली गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,538 हो गई है. इस दौरान कुल 1,67,457 मरीज रिकवर हुए हैं, 85.01 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,32,76,039 हो गई.
India reports 2,95,041 new #COVID19 cases, 2,023 deaths and 1,67,457 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,56,16,130
Total recoveries: 1,32,76,039
Death toll: 1,82,553
Active cases: 21,57,538
Total vaccination: 13,01,19,310 pic.twitter.com/YrLu5MVdbl
— ANI (@ANI) April 21, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 16,39,357 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 27,10,53,392 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 29,90,197 लोगों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाया गया है, वहीं, कुल वैक्सीनेशन संख्या 13,01,19,310 हो गई है.
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोविड 19 के नए मामलों में बड़ी तेजी से वृद्धि हुई है. 1 जनवरी 2021 को भारत में बताए गए 20,000 मामले अब 15 अप्रैल 2021 के बाद से रोजाना 10 गुना बढ़ चुके हैं. अब हर दिन 2 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे है. पिछले 11 दिनों में 9 अप्रैल को आए 1 लाख 31 हजार मामले अब लगभग दोगुना बढ़ कर 20 अप्रैल 2021 को 02 लाख 73 हजार हो गए हैं. जिस वजह से देश में स्वास्थ्य सुविधायें कम पड़ने लगी है.