भारत में लगातार छठवें दिन 2 लाख से ज्यादा COVID मामले दर्ज, सर्वाधिक 1761 लोगों की मौत, 1.54 लाख लोग हुए ठीक
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर भयावह रूप ले चुकी है. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,59,170 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.53 करोड़ के पार हो गये हैं. यह लगातार छठवां दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं. भारत में सोमवार को 2,73,810 मामले,रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,761 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में अब तक 1,80,530 लोगों की जान चली गई है. बच्चों और युवाओं पर कोरोना का कहर! कैसे बचाएं संक्रमण से इन्हें! जानें क्या कहते हैं चिकित्सक?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 20,31,977 हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 1,54,761 मरीज रिकवर हुए हैं, 85.56% प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,31,08,582 हो गई.

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर सितंबर 2020 में आई पहली लहर से अलग है, क्योंकि नए मामले बढ़ने की दर काफी अधिक है. आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में कोरोना से सबसे ज्यादा बुरा हाल है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले और संक्रमितों की मौत हो रही है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 15,19,486 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 26,94,14,035 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंग के रूप में, देश में कोविड-19 वैक्सीन खुराक के संचयी आंकड़े ने आज 12.38 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है.