COVID-19 Outbreak: भारत में कोरोना का जबर्दस्त उछाल, बीते 24 घंटे में 2 लाख से अधिक नए मामले, 1038 की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है. इस कारण हालात दिनों दिन बिगड़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है. इस कारण हालात दिनों दिन बिगड़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,173 बढ़कर 14,71,877 हो गई है. कोरोना कहर: करीब आधा दर्जन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं टालीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,00,739 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कोरोना की दस्तक देने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. नए आंकड़ों के साथ कुल मामले 1,40,74,564 हो गये हैं. इस दौरान 1,038 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,73,123 हो गया है.

पिछले 24 घंटों में कुल 93,528 मरीज रिकवर हुए हैं. 88.31 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवर लोगों की संख्या 1,24,29,564 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 14,11,758 नमूनों का टेस्ट किया गया है. अब तक 26,06,18,866 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. देश में अब तक 11,44,93,238 लोगों को टीका लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.80 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 138,021,474 और 2,971,130 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,420,888 मामलों और 564,396 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 13,873,825 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\