सिख तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं देने से पाकिस्तान पर भड़का विदेश मंत्रालय, जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए कहा
पाकिस्तान ने सिख तीर्थयात्रियों को नहीं दिया वीजा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) सरकार द्वारा सिख तीर्थयात्रियों (Sikh Pilgrims) को वीजा नहीं दिए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जाहिर की है. पाकिस्तान सरकार के समक्ष जोरदार विरोध दर्ज करते हुए विदेश मंत्रालय ने जल्द से जल्द बिना किसी प्रतिबंध के वीजा जारी करने का अनुरोध किया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 87 तीर्थयात्रियों के जत्थे को वीजा नहीं दिया है. ये सभी तीर्थयात्री सिख गुरु अर्जुन देव की शहादत की बरसी पर होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा "पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा भारतीय तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं और श्रद्धा के प्रति असम्मान दिखाने पर अपनी चिंता व्यक्त की है, खासकर पाकिस्तान द्वारा एकतरफा तरीके से भारतीय तीर्थयात्रियों के एक निजी समूह को सीमित वीजा (केवल ट्रेन से यात्रा) देने पर."

इसके अलावा सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से बिना किसी प्रतिबंध के तुरंत वीजा जारी करने के लिए कहा है.

गौरतलब हो कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) हार साल चार जत्थे पाकिस्तान भेजती है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब में उनकी जयंती मनाने के लिए सबसे बड़ा जत्था नवंबर में भारत से पाकिस्तान रवाना किया जाता है.

यह भी पढ़े- SCO समिट के दौरान पीएम मोदी और इमरान खान के बीच हुई थोड़ी बातचीत

इसके बाद एक और जत्था अप्रैल में बैसाखी के त्योहार पर वहां जाता है. गुरु अर्जन देव की शहादत की बरसी और सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर मई-जून में बाकी दो जत्थे वहां जाते हैं.