Monsoon 2025: मानसून का रौद्र रूप, कई शहरों में जल प्रलय जैसे हालात, कहीं बाढ़ की तबाही, कहीं बारिश का लंबा इंतजार

मॉनसून 2025 ने भारत के अधिकांश हिस्सों में दस्तक दे दी है, लेकिन इसका असर अलग-अलग है. गुजरात और ओडिशा जैसे राज्य भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी जैसे क्षेत्र अभी भी अच्छी मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

Weather Update: तो लीजिये, मॉनसून (Monsoon 2025) ने आखिरकार देश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे दी है. जहां कुछ लोग गर्मी से राहत पाकर खुश हैं, वहीं कई जगहों पर ये बारिश मुसीबत बनकर आई है. एक तरफ कुछ राज्य बाढ़ से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली और हरियाणा जैसे इलाकों के लोग अभी भी बेसब्री से अच्छी बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं. आइये, जानते हैं देश भर में मौसम का क्या हाल है.

कहां-कहां बरस रही है आफत की बारिश?

इस समय देश के कई हिस्सों में मॉनसून अपना भयानक रूप दिखा रहा है.

कहाँ अभी भी है मॉनसून का इंतज़ार?

भले ही मॉनसून समय से पहले देश के बड़े हिस्से में पहुँच गया है, लेकिन कुछ इलाके अभी भी तरस रहे हैं. राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी तक मॉनसूनी बारिश ठीक से शुरू नहीं हुई है. यहाँ गर्मी से बेहाल लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि किसी भी वक्त इन इलाकों में मॉनसून दस्तक दे सकता है.

मौसम विभाग क्या कह रहा है?

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए यह अनुमान लगाया है:

कुल मिलाकर, मॉनसून पूरे देश पर असर डाल रहा है. उम्मीद है कि जहाँ बाढ़ जैसे हालात हैं, वहाँ जल्द राहत मिले और जहाँ सूखा है, वहाँ भी बादल जल्दी बरसें.

Share Now

\