कार्बन डाई ऑक्साइड का चौथा सबसे बड़ा स्रोत बना भारत
कार्बन डाई ऑक्साइड गैस उत्सर्जन के मामले में भारत दुनिया में चौथे पायदान पर है......यह बात एक अध्ययन में सामने आई है.....
नई दिल्ली: कार्बन डाई ऑक्साइड गैस उत्सर्जन (Carbon Dioxide Emitter)के मामले में भारत (India) दुनिया में चौथे पायदान पर है. यह बात एक अध्ययन में सामने आई है. इसमें कहा गया है कि कार्बन डाई ऑक्साइड गैस उत्सर्जन के मामले में भारत की वैश्विक भागीदारी सात प्रतिशत है. इस सूची में चीन 27 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अव्वल बना हुआ है. अमेरिका 15 फीसदी के साथ दूसरे, यूरोपीय संघ 10 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है. उत्सर्जन में शेष विश्व का पिछले साल कुल योगदान 41 प्रतिशत रहा था. यह आकलन ‘ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट’ (Global Carbon Project) में किया गया है.
भारत के बाद इस सूची में क्रमश: रूस (Russia), जापान (Japan), जर्मनी (Germany), ईरान (Iran), सऊदी अरब (Saudi Arabia) और दक्षिण कोरिया (South Korea) को रखा गया है. अध्ययन में कहा गया है कि भारत में साल 2018 में उत्सर्जन में 6.3 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है.
भारत की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में कोयला अभी भी मुख्य भूमिका निभा रहा है और ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि धूप या हवा से बिजली बनाने का काम इसकी जगह ले सकता है.