पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु की जिम्मेदारी निभा रहा है भारत: भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल से ज्यादा के कार्यकाल को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए भाजपा ने यह दावा किया है कि दुनिया भर में भारत का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और भारत वैश्विक स्तर पर विश्वगुरु की जिम्मेदारी निभा रहा है.

पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

नई दिल्ली, 18 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल से ज्यादा के कार्यकाल को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए भाजपा ने यह दावा किया है कि दुनिया भर में भारत का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और भारत वैश्विक स्तर पर विश्वगुरु की जिम्मेदारी निभा रहा है. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों और विश्व स्तर पर भारत द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए यह दावा किया गया है कि नया भारत, विश्वगुरु की जिम्मेदारी निभाता भारत है और दुनिया भर में भारत को विश्वगुरु जैसा सम्मान मिल रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकार करने, भयावह संकट के दौर में फंसे श्रीलंका की भारत द्वारा मदद करने, भूकंप के समय नेपाल की मदद करने, कोविड संकट काल में चीन और दुनिया के अन्य देशों में फंसे भारतीयों और विदेशी नागरिकों को वापस निकालने, युद्ध एवं आंतरिक संकट की वजह से यूक्रेन, सीरिया, इराक, लीबिया, यमन, साउथ सूडान एवं अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सकुशल निकाल कर वापस लाने, कोविड संकटकाल में विश्व के 150 देशों को दवाई एवं अन्य सामग्रियों की मदद देने और 101 देशों को 25.44 करोड़ वैक्सीन डोज भेजने जैसी कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए यह दावा किया गया है कि आज पूरी दुनिया भारत को सलाम कर रही है. यह भी पढ़ें : Indian Railways Revenue: भारतीय रेलवे का राजस्व 38 प्रतिशत से बढ़कर 95,486.58 करोड़ रुपये पहुंचा

भाजपा ने विश्व के अनेक देशों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई अनेक उपाधियों का जिक्र करते हुए यह कहा है कि आज भारत वैश्विक मंचों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Share Now

\