BBC डॉक्यूमेंटी पर बोले आरिफ मोहम्मद खान- दुनिया में भारत का जलवा, इसलिए कुछ लोग हताश हैं
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 28 जनवरी : बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयऔर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय में हंगामा हो चुका है. इस बीच इस मुद्दे पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का एक बयान आया है. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि भारत दुनिया भर में अच्छा काम कर रहा है. इसलिए कुछ लोग हताश-निराश महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने ब्रिटिश अत्याचारों पर एक वृत्तचित्र क्यों नहीं बनाया? खान ने कहा, मुझे अपने कुछ लोगों के लिए खेद है, क्योंकि वे न्यायपालिका के फैसले पर एक वृत्तचित्र पर भरोसा करते हैं. गौरतलब है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी हंगामा हो चुका है. यह भी पढ़ें : Air Force Jets Crash: बीच हवा में टकराए दो लड़ाकू विमान, सुखोई-मिराज की भिड़ंत में एक पायलट की मौत

दिल्ली पुलिस ने 2002 के गुजरात दंगों पर बने बीबीसी की विवादास्पद वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग की योजना बनाने को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय से भी 24 छात्रों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया.