India on Iran-Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में ईरानी हमले पर जताई चिंता, कहा- ' कुछ देश आत्मरक्षा में लेते हैं एक्शन'

आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख सख्त है. रंघिर जयसवाल ने कहा- हम समझते हैं कि 'कुछ देश आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हैं."

(Photo : X)

India On Iranian attack in Pakistan: बुधवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईरान द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हवा हमले में आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें दुर्भाग्य से दो बच्चों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए. इसी संदर्भ में मीडिया के सवालों पर भारत के आधिकारिक प्रवक्ता, रंघिर जयसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

जयसवाल ने कहा, "यह मामला ईरान और पाकिस्तान के बीच का है. जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख सख्त है और हम किसी भी तरह की छूट बर्दाश्त नहीं करते. हम समझते हैं कि कुछ देश आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हैं."

भारत के इस बयान को संतुलित और परिस्थितिजन्य माना जा सकता है. एक तरफ, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, जो कि ईरान के इस हमले का मूल कारण भी है. दूसरी तरफ, भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुता का भी सम्मान व्यक्त किया और मामले में हस्तक्षेप से दूरी बनाए रखी है.

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन करने की निंदा की है और ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.

ईरान द्वारा पाकिस्तानी सीमा के अंदर किए गए हवाई हमलों के बाद, पाकिस्तान सरकार ने मीडिया को इस घटनाक्रम को कवर करने और हमले वाले क्षेत्रों का दौरा करने से रोक दिया है. इस निर्णय ने देश में व्यापक आक्रोश और चिंता को जन्म दिया है.

 

Share Now

\