नई दिल्ली, 17 अप्रैल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए. ये मामले रविवार को दर्ज 10,093 के मुकाबले थोड़े कम हैं. वर्तमान में सक्रिय मामले 60,313 हैं. रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है. यह भी पढ़ें: India COVID-19 Update: भारत में कोरोने को लेकर बढ़ी टेंशन, पिछले 24 घंटों में 9,111 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 60,313 हुई
डेली पॉजिटिविटी रेट 8.40 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.94 प्रतिशत है. देश में महामारी से कुल ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या 4,42,35,772 है. अब तक 92.41 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में किए गए 1,08,436 टेस्ट शामिल हैं.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज (95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज) दी जा चुकी है.