India's COVID-19 Recovery Rate: देश में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 75 फीसदी के करीब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या महामारी के कुल सक्रिय मामलों से करीब 16 लाख ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना के 7,07,668 सक्रिय मरीज हैं. देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में लगातार इजाफा जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि ठीक होने वाले लोगों की लगातार बढ़ती संख्या ने भारत का रिकवरी रेट 75 फीसदी के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 57,989 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे अब संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 22,80,566 हो गई है. ये संख्या कुल संक्रमितों के 74.90 प्रतिशत है.
राहत की बात यह है कि देश में जिस रिफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह मरीजों की रिकवरी में भी तेजी दिखाई दे रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या महामारी के कुल सक्रिय मामलों से करीब 16 लाख ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना के 7,07,668 सक्रिय मरीज हैं. देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है. यह भी पढ़ें | Fact Check: क्या 73 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन 'COVISHIELD' होने वाला है उपलब्ध? सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया सच.
स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट-
देश में पिछले 24 घंटे के कोरोना के 69,239 नए मामले आने के साथ कोरोना के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई. यहां क्लिक करे जानें अपने राज्य का हाल
कोरोना के संक्रमितों के मामले में अमेरिका (America) दुनिया भर में पहले स्थान पर बना हुआ है. दूसरे स्थान पर ब्राजील (Brazil) और भारत (India) तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है. इस मामले में भारत चौथे नंबर पर है.