भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की

भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘अमानवीय कृत्य’ याद दिलाता है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है.

काबुल में शक्तिशाली विस्फोट (Photo Credit- Twitter)

नयी दिल्ली (New Delhi), 4 नवंबर: भारत (India) ने काबुल विश्वविद्यालय (Kabul University) परिसर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘अमानवीय कृत्य’ याद दिलाता है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.

काबुल विश्वविद्यालय में बंदूकधारियों के एक समूह द्वारा सोमवार को हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी .विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत काबुल विश्वविद्यालय में कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है.

यह भी पढ़े: Kabul University Attack: काबुल विश्वविद्यालय पर हमले में 25 हताहत हुए.

भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. पिछले 19 साल में अफगानिस्तान में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण काम हुए हैं और इसकी रक्षा होनी चाहिए.’’

Share Now

\