Bharat Bandh: दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों के प्रवेश, निकास द्वार दोबारा खुले

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर एहतियाती तौर पर थोड़ी देर के लिए बंद किए गए टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश तथा निकास द्वार दोबारा खोल दिए गए हैं.

भारत बंद (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 26 मार्च : केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) के मद्देनजर एहतियाती तौर पर थोड़ी देर के लिए बंद किए गए टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश तथा निकास द्वार दोबारा खोल दिए गए हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है, जो सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. बंद का आह्वान दिल्ली से लगी तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘‘ टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह (Brigadier Hoshiar Singh) मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश तथा निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं.’’ इससे पहले डीएमआरसी ने ट्वीट किया था, ‘‘टीकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश तथा निकास द्वार बंद किए गए हैं.’’ यह भी पढ़ें : Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद आह्वान पर पुलिस का पहरा सख्त, नेशनल हाइवे 9 पर तैनात जवान

गौरतलब है कि हजारों किसान दिल्ली से लगी सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सीमाओं पर महीनों से डटे हैं. वे तीन नये कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने और उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं.

Share Now

\