कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्‍ट में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत, 1,90,535 मामलों के साथ फ्रांस और जर्मनी को छोड़ा पीछे

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के केस में भारत ने फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. यूरोप के इन देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण रफ्तार कम हुई है और भारत में अब ये रफ्तार रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रही है.

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के हर दिन नए रिकॉर्ड के साथ बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या तेजी से दो लाख के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. अबतक देश में पांच हजार से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. कोरोना की इसी रफ्तार का असर है कि भारत अब दुनिया में कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,392 नए केस सामने आए और 230 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है. भारत मे कोरोना वायरस: लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,394 मरीजों की मौत हो गई है और 91,818 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के केस में भारत ने फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. यूरोप के इन देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण रफ्तार कम हुई है और भारत में अब ये रफ्तार रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रही है.

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत 7वें नंबर पर-

कोरोना वायरस के कुल मामले (Photo Credits: Worldometer)

छठे स्थान पर भारत से आगे इटली हैं. यहां कोरोना संक्रमण के 232,997 मामले हैं. यूनाइटेड किंगडम 274,762 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है और स्पेन में कोरोना के कुल 286,509 मामले हैं. ब्राजील और रूस दुनिया में क्रमशः 514,992 और 405,843 मामलों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. कुल 1,837,170 मामलों के साथ यूएसए चार्ट में सबसे ऊपर है. यह भी पढ़ें- Coronavirus In India: देश में संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख के पार, 24 घंटों में कोरोना के 8,392 नए केस, 230 की मौत.

देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, यहां अबतक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे अधिक मामले मुंबई में हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है.महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में करीब 22 हजार केस हैं. दिल्ली 19 हजार से अधिक मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है. गुजरात में 16 हजार से अधिक मामलों के साथ चौथे नंबर पर है.

Share Now

\