भारत-चीन-रूस के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता? विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत

भारत ने भारत-रूस-चीन (RIC) त्रिपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि तीनों देश वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए फिर से एक मंच पर आ सकते हैं.

MEA spokesperson Randhir Jaiswal | PTI

नई दिल्ली: भारत ने भारत-रूस-चीन (RIC) त्रिपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि तीनों देश वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए फिर से एक मंच पर आ सकते हैं. MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह एक ऐसा मंच है जहां तीन देश मिलकर वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं. जब यह बैठक होगी, तो हम आपसी सहमति से तारीख तय करेंगे.”

यह बयान उस समय आया है जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जून में कहा था कि अब "ट्रोइका" की वापसी का समय आ गया है. उन्होंने कहा, “हम वास्तव में इस त्रिपक्षीय मंच रूस, भारत, चीन को फिर से सक्रिय करने में रुचि रखते हैं. यह मंच पूर्व रूसी प्रधानमंत्री येवगेनी प्रिमाकोव की पहल पर शुरू हुआ था और तब से 20 से अधिक मंत्री स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं.”

यह मंच सिर्फ विदेश मंत्रियों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि आर्थिक, व्यापार और वित्तीय एजेंसियों के प्रमुखों के स्तर पर भी इसमें बातचीत होती रही है.

2007 दिल्ली सुरक्षा सम्मेलन

इस मंच की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही 2007 का दिल्ली सुरक्षा सम्मेलन, जिसमें तीनों देशों के विदेश मंत्रियों चीन के ली झाओशिंग, भारत के प्रणब मुखर्जी और रूस के सर्गेई लावरोव ने मिलकर सीमा पार सुरक्षा, संयुक्त राष्ट्र सुधार और क्षेत्रीय तनावों पर खुलकर चर्चा की थी.

विशेषज्ञ स्तर पर भी हुआ विस्तार

2008 से 2010 के बीच RIC मंच ने सिर्फ कूटनीतिक स्तर तक ही नहीं, बल्कि विज्ञान, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य और डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाया. इस दौरान समारा, बेंगलुरु, नई दिल्ली, मॉस्को और चीन के कई शहरों में विशेषज्ञ-स्तरीय बैठकें हुईं.

चीन से रिश्तों में तनाव एक चुनौती

हालांकि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अभी भी एक संवेदनशील मुद्दा है. भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि सीमा पर शांति ही रिश्तों की बहाली की पहली शर्त है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या RIC जैसे मंच पर दोनों देश पुराने मतभेदों को एक तरफ रखकर वैश्विक साझेदारी के लिए आगे बढ़ सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\