India-China Face-Off in Ladakh: भारतीय जवानों ने चीन को दिया करारा जवाब, चीनी कमांडिंग ऑफिसर समेत कई चीनी सैनिक मारे गए- सूत्र

भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को काफी नुकसान होने की खबर सामने आई है. हालांकि चीन की तरफ इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. पहले खबर आई कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक झड़प में हताहत हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार अब खबर है कि इस घटना में चीन का एक कमांडिंग अफसर मारा गया है. गौर हो कि भारतीय सेना के भी कमांडिंग अफसर की झड़प के दौरान जान चली गई थी.

लद्दाख (Photo Credits: AFP/ Representational Image)

नई दिल्ली: भारत-चीन (India-China Face-Off in Ladakh) के सैनिकों के बीच गलवान घाटी (Galwan Vally) के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को काफी नुकसान होने की खबर सामने आई है. हालांकि चीन (China) की तरफ इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. पहले खबर आई कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक झड़प में हताहत हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार अब खबर है कि इस घटना में चीन का एक कमांडिंग अफसर मारा गया है. गौर हो कि भारतीय सेना (Indian Army) के भी कमांडिंग अफसर की झड़प के दौरान जान चली गई थी.

बता दें कि 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन को कितना नुकसान  हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि झड़प वाली जगह से स्ट्रेचर्स और बाद में एम्बुलेंस के जरिए अपने घायल-मृत सैनिकों को ले जा रहा है. यह भी पढ़ें-India-China Violent Face-Off in Ladakh: 4 अन्य भारतीय जवानों की हालत नाजुक, सीमा पर हिंसक झड़प में अब तक 20 भारतीय जवान शहीद

ANI का ट्वीट-

वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ मौजूदा हालात को लेकर बैठक की. साथ ही उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की है.

Share Now

\