India-China Border Tension: भारत से सीमा विवाद के बीच चीन का बड़ा बयान, कहा-तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच 6 जून को एक अहम बैठक होने वाली है. इसी बीच अमेरिका की तरफ से मध्यस्थता की पेशकश को लेकर चीन का बड़ा बयान सामने आया है. चीन ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की आवश्यकता की जरूरत नहीं है.

भारत, चीन और अमेरिका (Photo Credits: File Photo)

 नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच (India-China Border Tension) लद्दाख (Ladakh)  में जारी सीमा विवाद के बीच 6 जून को एक अहम बैठक होने वाली है. इसी बीच अमेरिका (America) की तरफ से मध्यस्थता की पेशकश को लेकर चीन का बड़ा बयान सामने आया है. चीन (China) ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की आवश्यकता की जरूरत नहीं है. उल्लेखनीय है कि चीन की तरफ से यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच हुई बातचीत के बाद आया है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मंगलवार को बातचीत हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को G-7 समिट में शामिल होने का न्योता दिया हुआ है. साथ ही भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर भी बात की है.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन भारत के साथ जारी सीमा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों देशों के पास ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए तंत्र मौजूद हैं. साथ ही  हम इसे बातचीत से हल कर सकते हैं. इसलिए इस मुद्दे पर किसी तीसरे की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच LAC पर जारी तनाव को लेकर बड़ी खबर, 6 जून को होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत- रिपोर्ट

वहीं दूसरी तरफ 6 जून को होने वाली बैठक में भारत और चीन के बीच लद्दाख के LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश होगी. इस बैठक पर सबकी नजर टिकी हुई है. चीन ने इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मौजूदा चीन-भारत सीमा विवाद में मध्यस्थता का ऑफर लेने से इंकार किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\