मोदी सरकार का बड़ा ऐलान! 2027 तक पूरी होगी जाति आधारित जनगणना, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की अगली जनगणना 2027 तक पूरी हो जाएगी. यह जनगणना दो चरणों में होगी और इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर व्यक्ति की जाति भी गिनी जाएगी. सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी और जनगणना की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि देश में अगली जनगणना 2027 तक पूरी कर ली जाएगी. मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि यह जनगणना दो चरणों में होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार हर व्यक्ति की जाति भी गिनी जाएगी.

जनगणना दो हिस्सों में कैसे होगी?

सरकार ने बताया कि जनगणना का काम दो फेज यानी चरणों में किया जाएगा.

  1. पहला चरण (घरों की गिनती): इस चरण में जनगणना कर्मचारी घर-घर जाकर मकानों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करेंगे. जैसे कि आपका घर पक्का है या कच्चा, घर में पीने के पानी, बिजली और टॉयलेट जैसी सुविधाएं हैं या नहीं. इसके अलावा घर में टीवी, फ्रिज, गाड़ी जैसी चीजें हैं या नहीं, यह भी नोट किया जाएगा.
  2. दूसरा चरण (लोगों की गिनती): पहले चरण के बाद लोगों की गिनती का काम शुरू होगा. इसमें हर घर के हर सदस्य के बारे में जानकारी ली जाएगी. जैसे कि उनकी उम्र, वो महिला हैं या पुरुष, कितना पढ़े-लिखे हैं, क्या काम-धंधा करते हैं. इसी चरण में हर व्यक्ति से उसकी जाति भी पूछी जाएगी और उसे दर्ज किया जाएगा.

कब होगी जनगणना?

कुछ और ज़रूरी बातें

साफ है कि देश एक बड़ी और महत्वपूर्ण जनगणना की तैयारी कर रहा है, जिसमें जातिगत आंकड़े इकट्ठे करना इस बार का सबसे अहम पहलू है.

Share Now

\