भारत ने तुर्की के सरकारी मीडिया चैनल TRT World के सोशल मीडिया हैंडल को किया ब्लॉक

भारत ने तुर्की के सरकारी मीडिया चैनल TRT World का सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. यह कदम संभवतः भारत विरोधी कंटेंट या राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के चलते उठाया गया है. अब तक इस पर TRT या भारत सरकार की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

India Blocks TRT World Social Media: भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए तुर्की के सरकारी न्यूज नेटवर्क TRT World के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. यह कार्रवाई किस कारण से की गई है, इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा, फेक न्यूज़ या भारत विरोधी प्रचार के चलते लिया गया है.

TRT World, तुर्की की सरकारी प्रसारण सेवा है, जो दुनियाभर में खासकर भारत से जुड़े मुद्दों पर भी रिपोर्टिंग करती रही है. कई बार TRT World पर भारत के खिलाफ एकतरफा रिपोर्टिंग और कश्मीर मुद्दे को लेकर पक्षपाती कवरेज के आरोप लगे हैं.

सरकार की ओर से ब्लॉकिंग का यह कदम आईटी नियमों और इंटरनेट पर फैलाए जा रहे संभावित दुष्प्रचार को रोकने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Share Now

\