नई दिल्ली. श्रीलंका (Sri Lanka) में पुलिस ने भारत में रहने वाले एक फोटो पत्रकार को एक स्कूल में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पत्रकार की पहचान सिद्दीकी अहमद दानिश के रूप में हुई है. वे रायटर के साथ काम करते हैं. यह पत्रकार यहां ईस्टर रविवार बम धमाकों के संबंध में समाचार संकलन के लिए आया था.
स्थानीय पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से रायटर संवाद समिति के लिए काम करने वाले फोटो पत्रकार सिद्दीकी अहमद दानिश को नेगोम्बो के एक स्कूल में जबरन घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सिद्दीकी स्कूल प्रशासन से बात करना चाहते थे. खबर है कि सिद्दीकी को नेगाम्बो की अदालत ने 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है. यह भी पढ़े-श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के किया नया खुलासा, कहा- बम विस्फोटों के बाद IS के 70 संदिग्ध गिरफ्तार
गौरतलब है कि श्रीलंका (Sri Lanka Serial Blast) में हुए धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हुये थे. मरने वालों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ली थी. इन धमाकों के बाद खुद बगदादी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो इन हमलों के बारे में बात कर रहा था.