भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, Pak पीएम इमरान खान के लिए खोला अपना एयर स्‍पेस, 23 फरवरी को जाएंगे श्रीलंका

भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विमान को भारतीय एयर स्पेस (Air Space) का उपयोग करने की अनुमति दे दी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी पीएम 23 फरवरी को अपनी पहली श्रीलंका (Sri Lanka) यात्रा पर जाएंगे.

पीएम मोदी और इमरान खान (File Photo)

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विमान को भारतीय एयर स्पेस (Air Space) का उपयोग करने की अनुमति दे दी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी पीएम 23 फरवरी को अपनी पहली श्रीलंका (Sri Lanka) यात्रा पर जाएंगे. इमरान खान ने कोविड-19 टीकों के समान वितरण और गरीब देशों को कर्ज में राहत देने का आग्रह किया

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन की राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जा रहे हैं. खान कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद देश की यात्रा पर आने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख हैं. वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और विदेश मंत्री दिनेश गुनावर्दना के साथ वार्ता करेंगे. हालांकि श्रीलंका ने इमरान खान की कोलंबो यात्रा के दौरान संसद को संबोधित करने के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

साल 2019 में पाकिस्तान ने कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका और सऊदी अरब की उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने से रोका था. और मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया था. इसके पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी.

जिसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) में पाकिस्तान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. आइसीएओ (International Civil Aviation Organisation) के समझौते के मुताबिक सिर्फ युद्ध के समय ही कोई देश किसी दूसरे देश के विमान को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से रोक सकता है. इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. जिसके बाद आइसीएओ ने पाकिस्‍तान से इस मामले में विस्‍तृत जानकारी तलब की.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया, असिथा फर्नांडो ने की शानदार गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 291 रनों का दिया टारगेट, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ vs SL, 3rd ODI 2025 Mini Battle: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी? इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी सबकी निगाहें

\